फंस गया पेंच, जानिए राजस्थान में कब तक खुल सकते हैं स्कूल


राजस्थान में स्कूल खोलने को लेकर जारी होने वाले मानक संचालन प्रक्रिया (sop) पर पेंच फंस गया है, जिस वजह से राज्य में 2 अगस्त से खुलने वाले स्कूल की प्रक्रिया टल गई है. बताया जा रहा है कि राज्य में अभी स्कूल खोलने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया है. इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 2 अगस्त से सभी स्कूल खोलने का ऐलान किया था, हालांकि सीएम गहलोत ने एसओपी बनाने के लिए पांच मंत्रियों की एक टीम बनाई थी.

बता दें कि राजस्थान में स्कूल खोलने (School Reopen In Rajasthan) को लेकर फैसला और एसओपी मंत्रियों के इसी समूह को रिपोर्ट करना था. पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के आवास पर शिक्षा मंत्री, तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री की बैठक हुई थी. हालांकि एसओपी को लेकर फाइनल बात नहीं बनी, जिसकी वजह से अब तक स्कूल नहीं खोला जा सका है.

 सितंबर तक खुल सकता है स्कूल- इधर, पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत (Ashok Ghelot) और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के बीच स्कूल खोलने को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सितंबर तक इंतजार करना चहिए. बताया जा रहा है कि मंत्रियों की बैठक के बाद जारी होने वाले एसओपी पर फाइनल फैसला सीएम अशोक गहलोत ही लेंगे.

बताते चलें कि आज से पंजाब में सभी स्कूलों को खोल दिया गया है. वहीं झारखंड राज्य में क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल को खोलने की हरी झंडी दी गई है. इससे पहले बिहार में भी इंटर तक के स्कूलों को खोला गया था.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना