जन साहस संस्था द्वारा बेरोजगार मजदूरों को कि‍या राशन वितरण

 

भीलवाड़ा (हलचल) । कोरोना की वजह से अपनी मजदूरी को खो चुके सैकड़ों बेरोजगार मजदूरों को जो प्रवासी हैं ओर किसी तरह से काम नहीं मिलने के कारण परेशान हैं ऐसे चयनित मजदूरों को जन साहस संस्था द्वारा बुधवार ओर गुरुवार को100 फिटरोड,भीलवाड़ा,भगवानपुरा, बागौर, ब्लॉक मांडल रायला, धानमंडी, लांबिया खुर्द, स्वरूगंज रेलवे गेट के पास राशन वितरण किया गया दो साल से लगातार कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी की वजह से काफी मजदूरों के सामने मजदूरी को लेकर समस्या उत्पन्न हुई हैं जिसके कारण परिवार चलाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है मजदूरों को समय पर मजदूरी नहीं मिल रही है जिसके कारण उनके परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है और मजदूर बहुत परेशान है ज्ञात रहे कि 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से हर गली मोहल्ले में मजदूर बेसहारा होकर घूम रहा है कई मजदूरों ने अपने परिवार को खो दिया है कई लोगों ने भी अपने परिवारों को खोया है कई लोग कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए थे अपना इलाज करवा कर बाहर निकले हैं लेकिन रोजगार के लिए मजदूरों को काफी सामना करना पड़ रहा है रोजगार मिल भी रहा है लेकिन पर्याप्त मात्रा में काम के बराबर पैसा नहीं मिल पा रहा है क्योंकि कोरोना की वजह से कहीं लोग बेरोजगार हो गए हैं जो या तो किसी कंपनी में काम करते थे या फैक्ट्री में काम करते थे इसके अलावा कई अन्य जगह जॉब करते थे लेकिन कोरोना की वजह से सभी जगह काम बंद होने के कारण वह लोग भी मजदूरों के साथ मजदूरी करने पर मजबूर हैं जिसकी वजह से जो मजदूरों को कोरना के पहले जितना पैसा मिलता था वह अब नहीं मिल पा रहा है काम एक जगह रहता है और मजदूर ज्यादा चले जाते हैं जिसकी वजह से ठेकेदार ने अपनी  बचत को बढ़ाने के लिए मजदूरों का शोषण करना चालू कर दिया है जो कम पैसे में काम करता है उन लोगों मजदूरी दी जा रही है ओर तय मजदूरी मांगने पर मजदूरों को काम नही मिल पा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुवे मजदूरों की समस्या को देखते हुवे उनको एक माह का राशन किट जन साहस की तरफ से निःशुल्क वितरित किया जा रहा है ताकि मजदूरों को अगर 1 माह तक काम नही मीले तो भी उनका परिवार चलाने में थोड़ी राहत मिल सके मजदूरों की समस्या को देखते हुवे मजदूरों को राशन वितरण कियाजा रहा है ओर मजदूरों की समस्या को देखते हुवे उनके लिए जन साहस संस्था द्वारा पूरे भारत मे  एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है जो कि बिल्कुल निःशुल्क है मजदूरों को राशन वितरण के दौरान हेल्पलाइन वाला और कोरोना से बचने वाला पेमप्लेट दिया जा रहा है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा