ग्वालियर में झंडा लगाते समय क्रेन टूटी, तीन लोगों की मौत, पूर्व सीएम कमलनाथ ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

 


ग्वालियर. शहर में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक वाहन दुर्घटना हुई जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. मौतों के बाद मौके पर कोहराम सा मच गया. बताया जा रहा है कि नगरनिगम का वाहन हादसे का शिकार हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकार मौके पर पहुंच गए हैं.नगर निगम के महाराज बाड़े पर शनिवार की सुबह—सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में प्रारंभिक रूप से 3 लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. जानकारी के अनुसार आगामी स्वतंत्रता दिवस Independence day के अवसर पर महाराज बाड़े पर लगे झंडे को बदलने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम इस हादसे का शिकार हो गई.

 

gwalior.jpg

मौके पर मौजूद नगर निगम के कर्मचारियों—अधिकारियों के अनुसार झंडे को बदलने के लिए नगर निगम की एक टीम हाइड्रोलिक गाड़ी लेकर बाड़े पहुंची थी. टीम जब झंडा बदल रही थी उसी दौरान हाइड्रोलिक का पट्टा टूट गया और यह हादसा हो गया। पट्टा टूटते ही गाड़ी का एक हिस्सा धडाम से जमीन से जा गिरा. नगर निगम टीम के कई सदस्य इसकी चपेट में आ गए.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइड्रोलिक गाड़ी को लेकर पहुंची नगरनिगम की टीम के साथ कई अन्य कर्मचारी और आमजन भी यहां उपस्थित थे. पट्टा टूटने से कई लोगों की मौते हुई हैं. तीन लोगों की मौत होने की जानकारी दी जा रही है जिनमें से दो मृतकों का नाम सामने आया है. एक का नाम कुलदीप डंडोतिया और दूसरे का धर्मेंद्र बताया जा रहा है.

कमलनाथ ने दोषियों के खिलाफ कि कार्रवाई की मांग

ऐसे में कमलनाथ ने बताया कि मैं शिवराज सरकार से माँग करता हूँ कि ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्वज लगाते हुए इस पूरे मामले की गहनता से जाँच-पड़ताल हो. साथ ही में इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत