पूर्व मुख्य सचेतक गुजर पहुंचे चारभुजा दरबार
भीलवाड़ा । पूर्व मुख्य सचेतक और पूर्व मंत्री कालू लाल गुजर आस्था के धाम चारभुजा नाथ पहुंचे । वहा पहुंच कर जनता के लिए मंगल कामना की ओर दर्शन किये। उनका गुजर समाज कार्यालय में समाज के पंच पटेलो ने स्वागत समान किया । साथ ही उप जिला प्रमुख शंकर गुजर का भी स्वागत किया ।कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन धर्म चंद जीनगर सुदर्शन गाड़ोदिया राम लाल गुजर छगन लाल जाट सहित सभी मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें