डेलाना के ग्रामीणों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

 


गंगापुर (सुरेश् शर्मा ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत डेलाना के ग्रामीणों ने गांव में जाने के मुख्य मार्ग पर बरसात व नालियों के भरे हुए पानी की निकासी की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को गुरुवार को ज्ञापन दिया।

डेलाना के ग्रामीण सुरेश बेरवा, कालूराम वैष्णव ने बताया कि डेलाना गांव के बस स्टैंड पर जहां से गांव में जाने का मुख्य रास्ता है। गांव के चंद व्यक्तियों द्वारा रास्ते की जमीन में से मिट्टी अपने नौकरों में डालकर जगह-जगह खड्डे कर देने से बरसात का पानी हमेशा मुख्य मार्ग पर भरा हुआ रहता है। बरसात के पानी व नालियों के पानी की निकासी को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया था। मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार सहाड़ा के द्वारा मौके पर जेसीबी लगवा कर पानी की निकासी करवाई। लेकिन कुछ समय बाद ही पुनः मिट्टी खोद कर अपने नौहरों पर डाल दी और रास्ता पूर्व की तरह ही बंद कर दिया। जिससे मार्ग पर फिर बरसात का पानी भर गया। मार्ग पर पानी भर जाने के कारण गांव में जाने का मुख्य मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। मार्ग में पानी भरा होने के कारण लोग दूसरे रास्ते से गांव में व अपने घरों में पहुंच रहे हैं। पानी भरा रहने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। कई बीमारियां फैलने की संभावनाएं बनी हुई है। तत्काल प्रभाव से आवागमन के मुख्य रास्ते में भरे हुए पानी की निकासी की व्यवस्था करवा कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के वार्ड पंच, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत