स्वास्तिक सूटिंग में करंट से श्रमिक की मौत, जुटे मजदूर, मुआवजे की कर रहे हैं मांग

 


 भीलवाड़ा हलचल। प्रताप नगर थाना सर्किल स्थित स्वास्तिक सूटिंग में सोमवार सुबह करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना कुलर के आगे लगा लोहे का गेट खोलने के दौरान हुई। उधर, इस घटना के बाद प्रोसेस के बाहर श्रमिक जमा हो गये। वे, मुआवजे की मांग कर रहे हैं। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। 
प्रताप नगर थाना प्रभारी भजन लाल ने हलचल को बताया कि  रीको एरिया थर्ड फेज स्थित स्वास्तिक सूटिंग में सोमवार सुबह करंट लगने से श्रमिक की हालत बिगड़ गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मूलरूप से बारां जिले का रहने वाला हरीशचंद्र (38) पुत्र रामचंद्र राव बताया गया है। वह अभी लक्ष्मीपुरा में रहकर मजदूरी कर रहा था। 
पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। वहीं इस घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर मजदूर जमा हो गये। ये मजदूर मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। मृतक के चचेरे भाई को बुलवाया गया है, उसके आने के बाद ही वार्ता शुरू होगी। फिल्हाल एहतियातन फैक्ट्री के बाहर पुलिस जाब्त तैनात कर दिया गया है।
चूहों की कारस्तानी ने ले ली मजदूर की जान
प्रताप नगर थाना प्रभारी भजन लाल ने बताया कि स्वास्तिक सूटिंग में एक कुलर लगा है। इस कुलर के आगे लोहे की खिड़की बनी  हुई है। हरिशचंद्र राव ही लंबे समय से इस खिड़की को खोलता आ रहा है। आशंका है कि रात में चूहों ने कुलर की वायरिंग कतर दी। इससे लोहे के इस गेट में करंट फैल गया। हरीशचंद्र ने जैसे ही यह लोहे का गेट खोलने का प्रयास किया, तो वह करंट की चपेट में आ गया। 
6-7 साल से कर रहा था काम
हरिशचंद्र पिछले छह सात सालों से इसी फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था। आज भी वह फैक्ट्री में गया और अपने प्रतिदिन किये जाने वाले काम करने लगा, तभी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत