अगर आपके पास है बैंक में एफडी, तो आप आसानी से बना सकते हैं Credit Card

 

 

  • नहीं बन रहा क्रेडिट कार्ड तो परेशान होने की जरूरत नहीं

  • अब एफडी अकाउंट के जरिए बन सकता है क्रेडिट कार्ड

  • एफडी वाले क्रेडिट कार्ड में रेट ऑफ इंट्रेस्ट भी काफी कम

क्या आपके पास क्रेडिट कार्ड है. क्या आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं. अगर आपके पास बैंक अकाउंट (Bank Account) है, लेकिन इसके बाद भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी नहीं हो पाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. और न ही बार-बार बैंक के चक्कर लगाने की दरकार है. क्योंकि अब आप अपने फिक्स डिपोजित (Fixed Deposite) के आधार पर भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.

जी हां, अब आपकी एफडी (FD) के आधार पर भी आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. सबसे खास बात यह है कि एफडी के बदले मिलने वाले इस क्रेडिट कार्ड में आपको ब्याज काफी कम देना होगा. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड वे लोग भी बना सकते हैं, कि जिनका क्रेडिट स्कोर कम है. तो अगर आपके पास बैंक में एफडी अकाउंट है तो आप बड़े आराम से क्रेडिट कार्ट बनवा सकते हैं.

खास बातें:-

  • कई मायनों में एफडी वाले क्रेडिट कार्ड बेहतर

  • एफडी वाले क्रेडिट कार्ड में रेट ऑफ इंट्रेस्ट काफी कम

  • कम सिविल स्कोर वाले लोग भी बनवा सकते हैं क्रेडिट कार्ड

  • इस कार्ड को बनाने के लिए बार बार बैंक दौड़ना नहीं पड़ता

कैसे बनाएं एफडी क्रेडिट कार्ड: सबसे पहले यह जान लें कि एफडी बेस्ड क्रेडिट कार्ड उन्हीं लोगों का जारी किया जाता है जिसके पास बैंक में एफडी अकाउंट होता है. इस जमा एफडी के 80 फीसदी हिस्से का बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करता है. सबसे बड़ी बात कि अगर किसी कारण आप बैंक क्रेडिट की रकम को नहीं चुकाते तो आपके एफडी से बैंक पैसे काट लेगा.

किन बैंकों में मिल रहा है क्रेडिट कार्ड की सुविधा: अपने एफडी के एवज में अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने का मन बना रहे है तो, जान लीजिए आप कई बैकों से एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. आप एबीआई (SBI), एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत कई और बैंकों से यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना