Delhi-NCR के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, दिन में ही छा गया अंधेरा

 


नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर के आसमान में शनिवार सुबह से छाए बादल आखिरकार कुछ घंटों के बाद बरस ही पड़े।  जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक,  दिल्ली के कुछ इलाकों के अलावा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिली है। वहीं, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने भी दिन भर बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है।

इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और कुछ देर बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बदलते मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच दोपहर 11 बजे के आसपास बारिश के बीच बादल छा जाने से दिन में ही अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को अपने गाड़ी की लाइट जला कर जाना पड़ा। 

गौरतलब है कि इससे पहले भीषण गर्मी और उमस के चलते दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोग परेशान रहे। पिछले कई दिनों की तरह शनिवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच लोग उमस के चलते पसीने से तर नजर आए। खासकर दफ्तर या फिर अन्य काम के लिए घरों से निकले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। 

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

  • हापुड़ (Hapur)
  • शामली (Shamli)
  • अमरोहा (Amroha)
  • मुरादाबाद (Moradabad)
  • रामपुर (Rampur)
  • जट्टरी (Jattari)
  • यूपी (Karnal)
  • लक्ष्मणनगर (Laxmangarh) 

हल्की बारिश से भी राहत मिलने के आसार नहीं

मौसम विभाग की मानें तो हल्की बारिश के चलते उमस और गर्मी दोनों में इजाफा होने के आसार हैं। आने वाले एक पखवाड़े के दौरान इसी तरह की समस्या बनी रहेगी। 

दिल्ली में 27.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) के मुताबिक, दिल्ली में गर्मी और उमस के बीच शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री तक पहुंच गया, जब नमी 81 फीसद तक रिकॉर्ड की गई, वहीं, अधितकम पारा 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को दिन के दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है।

वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board ) राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता स्तर शनिवार सुबह 106 दर्ज किया गया।

 

    टिप्पणियाँ

    समाज की हलचल

    घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

    समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

    सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

    मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

    25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

    मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

    जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज