Gold की डिमांड में खास तेजी नहीं, आज इस भाव मिल रही हैं कीमती धातु

 


 

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। सोने की मांग में बुधवार को कमजोरी देखी गई। MCX पर कारोबार की शुरुआत में अगस्‍त डिलीवरी का सोना 47 रुपए कम पर खुला। इससे यह 47770 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। हालांकि अक्‍टूबर डिलीवरी का Gold 36 रुपए प्रति 10 ग्राम ऊपर 47900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। जबकि एक दिन पहले कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 239 रुपये की गिरावट के साथ 47,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 239 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,847 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,623 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

चांदी का MCX पर भाव

उधर, चांदी भाव में तेजी देखी गई। चांदी का सितंबर डिलीवरी का भाव 154 रुपए प्रति किलो ऊपर 68068 रुपए प्रति किलो था। वहीं एक दिन पहले कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 468 रुपये की गिरावट के साथ 67,421 रुपये प्रति किलो रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 468 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,421 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 9,277 लॉट के लिये सौदे किये गये।

दिल्ली सर्राफा बाजार के रेट

कमजोर वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 31 रुपये की गिरावट के साथ 46,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि सोने का पिछला बंद भाव 46,922 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी की कीमत

चांदी भी 372 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 66,072 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 66,444 रुपये था। विदेशी विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया अपरिवर्तित रख से खुला और बाद में चार पैसे की तेजी के साथ 74.30 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत

 HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार अमेरिकी जिंस बाजार में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 31 रुपये की गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि दर्शाता 1,810 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 25.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी।

 

    टिप्पणियाँ

    समाज की हलचल

    घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

    समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

    सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

    मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

    25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

    महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

    डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा