दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, बारिश को लेकर IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

 

नई दिल्ली  । दिल्ली-एनसीआर में हल्की उमस के बीच आसमान में बादल छाए हुए हैं। इस बीच बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, सोमवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और दिनभर के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। बारिश के लिए मौसम विभाग की ओर से सोमवार को यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

इससे पहले रविवार को दिन तो छुटटी का था, लेकिन बादल दिन भर काम पर रहे। रुक रुककर दिन भर होती रही बारिश ने दिल्ली की फिजा भी बदल दी। उमस भरी गर्मी से तो खासी राहत मिली ही, अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी बारिश का यह दौर जारी रहेगा।

रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 73 से 97 फीसद रहा। बारिश सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक 15.4 मिमी दर्ज की गई। आयानगर में सर्वाधिक 29.6 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। 

वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत (Mahesh Palawat, vice president of Skymet Weather) ने बताया कि मानसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के ऊपर से होते हुए उत्तरी दिशा की ओर बढ़ रही है, इसीलिए रविवार को दिन भर बारिश हुई और सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। लेकिन इसके बाद सप्ताह भर के लिए मानसून ब्रेक ले लेगा। हल्की बारिश के अलावा फिर 15 अगस्त के बाद ही अच्छी बारिश के आसार बनेंगे।

 दिल्ली में कहां कितनी हुई बारिश (सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक)

सफदरजंग - 15.4 मिमी

पालम - 2.6 मिमी

लोधी रोड - 10.3 मिमी

रिज - 27.4 मिमी

आयानगर - 29.6 मिमी

पीतमपुरा - 10.0 मिमी

कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में रही एनसीआर की हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को भी एनसीआर की हवा कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई।हालांकि सफर इंडिया का कहना है कि रविवार के बाद सोमवार को भी बारिश की संभावना के मददेनजर अभी दो तीन दिन वायु प्रदूषण मध्यम श्रेणी तक ही रहेगा, इससे ऊपर नहीं।

दिल्ली-एनसीआर का एयर इंडेक्स

  • दिल्ली - 109
  • फरीदाबाद - 92
  • गाजियाबाद - 103
  • ग्रेटर नोएडा - 103
  • गुरुग्राम - 94
  • नोएडा - 110

 

    टिप्पणियाँ

    समाज की हलचल

    घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

    समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

    सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

    मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

    25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

    महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

    डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा