भारतीय विधार्थी मोर्चा ने NEET के संबंध में OBC के आरक्षण हेतु दिया .ज्ञापन

 

.भीलवाड़ा । आज भारतीय विधार्थी मोर्चा भीलवाडा द्वारा जिलाध्यक्ष संदीप चावला के नेतृत्व में महामहीम राष्ट्रपति के नाम OBC के प्रतिनिधित्व हेतु NEET के संबंध में मार्फत एसडीएम भीलवाडा श्रीमती ओमप्रभा जी को ज्ञापन दिया गया ।
                ज्ञापन में नीट की 12 सितम्बर 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा में ओबीसी के आरक्षण से वंचित करके आरक्षण जीरो (0) कर दिया है, जिससे पूरेदेश में ओबीसी के साथ धोखाधडी की गयी है । 52 प्रतिशत ओबीसी सन् 1931 की जनगणना के अनुसार पूरे देश में निवासरत है जिसे 27 प्रतिशत आरक्षण देकर उसमें भी क्रिमीलेयर लगाया गया जो संविधान के अनुच्छेद 340 की मूलभावना के विरोध में है ।
                स्टेट बोर्ड के अंतर्गत स्थानीय भाषा में पढ़ाया जाता है जबकि नीट परीक्षा का पाठ्यक्रम NCERT के आधारित है जो कि गरीब निर्धन एवं ओबीसी/एससी/एसटी के बच्चों का भविष्य बर्बाद करने का एक षडयन्त्र है।
                पूरे देश भर में नीट की परीक्षा का सिस्टम अंग्रेजी में पढने वाले बच्चों के लिए बनाया गया है एवं ग्रामीण क्षैत्रो के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रो के साथ धोखेबाजी करके नीट से वंचित करने का एक षडयंत्र है । इसीलिए हम मांग करते है कि -
1. एससी, एसटी और ओबीसी के हक अधिकार के समर्थन में नीट को रद्व किया जाए ।
2. जब तक नीट लागू है तब तक नीट में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण केन्द्र और राज्यो के मेडिकल कॉलेजों में दिया जाए ।
3. ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराकर संख्यानुपात में प्रतिनिधित्व के लिए सेफगार्ड (आरक्षण) लागू किया जाए ।
4. राष्ट्रीय स्तर पर नीट की समीक्षा की जाए और समीक्षा समिति में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शामिल किया जाए ।
                ज्ञापन में मोतीलाल सिंघानिया, राष्ट्रीय संयोजक भारतीय विधार्थी छात्रावास संघ, संदीप चावला , जिलाध्यक्ष भारतीय विधार्थी मोर्चा भीलवाडा, पंकज डीडवानिया जिलाध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा, शंकर बलाई जिला उपाध्यक्ष बेरोजगार मोर्चा,, मुकेश मेघवंशी जिलाध्यक्ष भारतीय विधार्थी छात्रावास संघ, रामेश्वर दसलानिया भीलवाडा उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना