पाकिस्तान के कट्टरपंथियों पर चढ़ा Taliban का रंग; लाहौर किले में लगी महाराणा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ डाली
लाहौर. अफगानिस्तान में Taliban की वापसी के साथ ही पाकिस्तान में भी कट्टरपंथी निरंकुश होते जा रहे हैं। कट्टरपंथियों ने लाहौर किले में लगी महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ कर गिरा दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक की हरकत कुछ दिन पहले भोंग शहर में गणेश मंदिर में की थी तोड़फोड़
फेसबुक पर live किया था वीडियो |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें