| जयपुर । जगमगाती रोशनी, आकर्षक परिधान और ब्यूटी क्वींस के रॉयल अंदाज के साथ मंगलवार की शाम मिस राजस्थान 2021 का ताज गुलाबी नगर की मानसी राठौड़ के सिर की शोभा बना। मिस राजस्थान के इस मंच पर 5300 गर्ल्स को चुनौती देकर टॉप 28 ने अपने सपनों को पंख दिए, इनमें से मानसी विनर रही वही कशिश फर्स्ट रनरअप, अजंलि जोधा सेकेंड रनरअप, प्रेक्षा थर्ड रनरअप और भावना फोर्थ रनरअप रहीं। पीजेंट के आयोजक योगेश मिश्रा और निमिशा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले मे टॉप 28 मॉडल्स ने रेम्प पर पहले राउंड में पनघट के निर्मल सराफ़ का फ्यूजऩ कलेक्शन शोकेश किया। उनमें से चुनी गई 12 मॉडल्स ने अगले राउंड में निर्मल सराफ़ का सेमी ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च किया। साथ ही उनमें से चुनी टॉप 5 मॉडल्स ने निर्मल सराफ़ का गाउन बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस के राजीव अरोड़ा , सुरेश मिश्रा , ज्योति खंडेलवाल , पुनीत कर्णावत , असलम फारूकी के साथ राजवंशल , पंकज ओझा , मुकेश मिश्रा , सिमरन शर्मा , विजय गोलेछ और निर्मल सराफ सहित मौजूद रहे । 17 टाइटल्स भी दिए गए - विनर केटेगरी के अलावा 17 टाइटल्स और दिए गए। रिया नागपाल को मिस राजस्थान 2021 टेलेंटेड, फाल्गुनी खत्री को बेस्ट पर्सनालिटी, प्रेक्षा पूर्णम को कोन्फिंडेनट, जाह्नवी सोनी को स्पार्किंग स्माइल, हिमाद्री सिंह को रेम्पवॉक, गरिमा सिंह राठौर को फोटोजेनिक, श्रुति शर्मा को आयिकोनिक आइज़, सेजल अरोरा को रेडियंट स्किन, कुमकुम चौधरी को कोन्गेनियेलीटि, गार्गी भादू को स्टाइल दिवा, यामिनी सिंह को ब्यूटी विद ब्रेन, चेस्टा माथुरिया को मल्टी मीडिया व भावना वैष्णव को बॉडी ब्यूटी का टाइटल दिया गया।
|  |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें