श्री राम तीर्थ क्षेत्र को 1,11,111 रुपए व ग्यारह पैसे की सहयोग निधि समर्पित

 

 

भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी।भीलवाड़ा शहर के बहरवानी परिवार द्वारा अपने प्रिय दिवंगत सदस्य जेठानंद बहरवानी की पुण्य स्मृति में सोमवार को अयोध्या के श्री राम तीर्थ क्षेत्र हेतु 1,11,111 रुपये व ग्यारह पैसे की राशि का चैक स्थानीय हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी हँसराम उदासी, सिन्धी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी व भाजपा नेता कन्हैयालाल स्वर्णकार को सौंपी।
सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि स्वर्गीय जेठानंद बहरवानी की आज प्रथम पुण्यतिथि पर आश्रम में आयोजित स्मृति सभा कार्यक्रम में आगंतुकों ने स्वर्गीय बहरवानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
महामंडलेश्वर स्वामी हँसराम ने अपने संबोधन में बहरवानी परिवार द्वारा अयोध्या श्री राम तीर्थ क्षेत्र की इस सेवा की सराहना करते हुए स्वर्गीय बहरवानी के साथ के अपने संस्मरण साझा करते हुए प्रभु परमात्मा से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में चिर शांति हेतु प्रार्थना भी की।
कार्यक्रम की शुरुआत में आश्रम के संतों ने स्वर्गीय बहरवानी की आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई।
पंडित सत्यनारायण शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धांजलि करवाई।
उस दौरान संत मयाराम, जगतराम, आशा बहरवानी, लक्ष्मण दास बहरवानी, हेमनदास भोजवानी, ओम प्रकाश बहरवानी, किशोर लखवानी, लोकेश बहरवानी, कमल बहरवानी,  मुस्कान बहरवानी, मनोज बहरवानी, ऋषिपाल सिंह,जसमीत सिंह, ललित जीनगर, किशन लाल बहरवानी, राजकुमार बहरवानी, दौलत बहरवानी, पप्पू आहूजा, ईश्वर आसनानी, कशिश बहरवानी, हरीश मानवानी, अम्बालाल नानकानी, पंकज आडवाणी,अशोक पेशवानी,  बाबूलाल सैन, छीतर मल सहित बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना