बैट्रियां चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार, बोलेरो और चोरी का माल जब्त

 

  भीलवाड़ा हलचल। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश से चोरियों की वारदातों  में वांछित आरोपितों की धरपकड़ को लेकर चल रहे अभियान के तहत करेड़ा पुलिस ने मोबाइल टावर से बैट्रियां चुराने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी में काम ली गई बोलेरो व चोरी का माल बरामद किया है। पकड़े गये आरोपितों में डबोक थाने का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। 
आसींद डीएसपी रोहित मीणा ने हलचल को बताया कि एएसपी सेक्टर सहाड़ा गोवर्धनलाल  के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत करेड़ा थाने के प्रकरण 205/21 में झाकरा, देवगढ़ निवासी दीपक उर्फ रोहित पुत्र रेखाराम गुर्जर, अर्जुन सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत निवासी मेडता, डबोक उदयपुर व प्रेमसिंह पुत्र गोदसिंह रावत निवासी गुंदली, देवगढ़ राजसमंद को उपकारागृह भीम से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरपुतार किया गया है। आरोपितों से वारदात में काम ली बोलेरो व चोरी का माल बरामद किया गया है। पुलिस को मामले में करेड़ा थाने के आसन निवासी उदानाथ पुत्र धर्मानाथ की तलाश है। आरोपितों को 11 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया जायेगा। 
डीएसपी मीणा ने बताया कि आरोपित अर्जुन सिंह उदयपुर जिले के डबोक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपितों को पकडऩे वाली टीम में शिवपुर चौकी प्रभारी दीवान श्रवण कुमार, कांस्टेबल भंवरलाल, केशाराम व करेड़ा थाने के कांस्टेबल रामदेव शामिल हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार