लेह में तेज भूकंप के झटके, पड़ोसी देश म्यांमार भी हिली धरती
लद्दाख के लेह में देर रात तेज भूकंप के झटके आये. रात में अचानक भूकंप के झटकों ने सभी को परेशान कर दिया. भूकंप पड़ोसी देश म्यामांर में भी आया जहां लोगों ने तेज झटके महसूस किये. इस भूकंप से कहीं जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. लद्दाख के लेह इलाके में देर रात लगभग 12.30 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी है. जैसे ही रात में भूकंप के झटके महसूस हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल गये. भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं. नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रात 11.58 बजे म्यामांर के मोनीवा में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी है. गुरुवार को टोक्यो और पाकिस्तान सहित कई इलाकों में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. पाकिस्तान के हरनेई इलाके में 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि यहां 22 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गये. भूकंप से कई मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान में गुरुवार को यह भूकंप तीन बजे के आसपास आया था. जापान की राजधानी टोक्यो में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसमें 17 लोगों के घायल होने की खबर है. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें