राहुल गांधी ही संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद ? मल्लिकार्जुन खड़गे ने कह दी ये बात
नेता राहुल गांधी ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे ? पार्टी के नेताओं के हालिया बयान के बाद ये बातें कही जा रही है. इस संबंध में सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में हम सभी ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद जल्द से जल्द ग्रहण करने का आग्रह किया. राहुल गांधी ने कहा है कि वे इस बारे में सोचेंगें और पार्टी के लिए काम जारी रखेंगे. आगे खड़गे ने कहा कि हमने बैठक में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, कृषि कानून, लखीमपुर खीरी घटना, जम्मू-कश्मीर की स्थिति, अर्थव्यवस्था, और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की और प्रस्तावों को पारित किया. आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शनिवार को राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में वह विचार करेंगे. जानकारी के अनुसार बैठक में गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई अन्य नेताओं ने इसका समर्थन किया. वरिष्ठ नेताओं के आग्रह पर राहुल गांधी ने कहा कि आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. इस पर विचार करूंगा. समय आने पर फैसला होगा. आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें