गुडग़ांव से मुंबई ले जाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी, चालक-खलासी हिरासत में
भीलवाड़ा हलचल। गुडग़ांव से तस्करी कर मुंबई ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक बीती रात पुलिस की नाकाबंदी में पकड़ा गया। तस्करी में लिप्त चालक-खलासी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि हमीरगढ़ थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि शराब की पेटियों की गिनती चल रही है। हमीरगढ़ थाना प्रभारी हनुमानाराम ने हलचल को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के आदेश, एएसपी के निकटतम सुपरविजन और डीएसपी के नेतृत्व में शराब व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत बीती रात भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित होटल ग्रीन प्लाजा के सामने पुलिस टीम नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक को पुलिस ने रोका। जांच करने पर उसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी मिली। पुलिस ने परमिट व लाइसेंस के अभाव में ट्रक को डिटेन किया और थाने ले गई। चालक-खलासी को हिरासत में लेकर पुलिस ने शराब पेटियों की गिनती का काम शुरू किया, जो अब तक जारी होने की बात कही जा रही है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें