थाना प्रभारियों को हटाने के लिए दिए जाने वाले धरने को विफल करने के लिए पुलिस ने की कलेक्ट्री की किलेबंदी की, टेंट हटाए

भीलवाड़ा (हलचल)। पुर और मंगरोप थाना प्रभारियों द्वारा एक परिवार को प्रताडि़त करने और उसे घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होने के विरोध में दोनों थाना प्रभारियों को हटाने की मांग को लेकर आज मांडल विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे प्रद्युमन सिंह द्वारा दिए जाने वाले धरने को विफल करने के लिए पुलिस ने धरना स्थल पर लगाये गये टेंट हटवा दिये और कलेक्ट्री की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी जिससे वहां तक प्रदर्शनकारी नहीं पहुंच सके।
पुर और मंगरोप थाने के प्रभारियों द्वारा दिनेश नामक व्यक्ति को प्रताडि़त करने और उसे घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होने के विरोध में दोनों थाना प्रभारियों को हटाने की मांग को लेकर विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रद्युम्न सिंह राणावत द्वारा कलेक्ट्री पर धरना देने की घोषणा की थी। इसी के चलते आज कलेक्ट्री पर आज टेंट लगाये गये। लेकिन पुलिस ने टेंटों को हटवा दिया और कलेक्ट्री की जबरदस्त किलेबंदी की गई है। ओवरब्रिज, जेल चौराहा, संस्कृत विद्यापीठ, कलेक्टर आवास आदि तिराहे चौराहे पर बैरीकेट्स लगा दिए गये और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये है। धरना स्थल पर भी पुलिसकर्मी तैनात है। 
इस बीच प्रद्युम्न सिंह ने एक राजनेता पर थाना प्रभारियों को नहीं हटाने का दबाव होने और धरना विफल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे समर्थकों के साथ धरना स्थल पर जायेंगे और धरना देंगे और दो दिन में दोनों थाना प्रभारियों को नहीं हटाया गया तो आन्दोलन को और तेज किया जाएगा। पुलिस धरने को लेकर सतर्कता बरते हुए है और किसी भी तरह राणावत के समर्थक कलेक्ट्री तक नहीं पहुंच पाये इसका प्रबंध करने में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा