देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 22 हजार नए मामले, 318 लोगों की मौत

 


नई दिल्ली,  ।  देश में कोरोना महामारी का कहर कम होता नजर आ रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 हजार नए मामले सामने हैं। इस दौरान 300 से ज्यादा की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 22 हजार 431 मामले सामने आए हैं। वहीं, 24 हजार 602 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर जा रहा है। देश में कोरोना के एक्टिव केस में कमी दर्ज की जा रही है तो देशभर में नए केस भी 20 हजार से 30 हजार के बीच ही आ रहे हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। हर दिन मौतों का आंकड़ा 500 से नीचे दर्ज किया जा रहा है।

देशभर में अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 38 लाख 93 हजार तीन लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 3 करोड़ 31 लाख 92 हजार 683 मरीज कोरोना के रिकवर हो चुके हैं। 4 लाख 49 हजार 883 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश के अलग-अलग अस्पतालों में 2 लाख 37 हजार 364 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

देश में कोरोना की स्थिति:

24 घंटे में नए कोरोना मरीज - 22,431

24 घंटे में कोरोना से रिकवर हुए मरीज - 24,602

24 घंटे में कोरोना से हुई मौतें - 318

देश में अब तक कोरोना से हुई मौतें - 4,49,856

देश में अब तक कोरोना से ठीक हुए लोग - 3,32,00,258

देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोग - 3,38,93,003

केरल बना चिंता का कारण, 24 घंटों में 12 हजार नए केस

देश में भले ही कोरोना के नए मामलों की संख्‍या काफी कम हो गई हो लेकिन दक्षिण भारत का राज्‍य केरल अभी भी चिंता का कारण बना हुआ है। केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,616 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 134 और मरीजों की मौत हो गई।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना