कोर्ट के अंदर वकील की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, तमंचा छोड़कर भागे बदमाश


यूपी के शाहजहांपुर कोर्ट परिसर में ही एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कोर्ट में हुई आपराधिक वारदात से इलाके में दहशत हो गई है. साथ ही, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फिर से तमाम सवाल खड़े हो गये हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कचहरी परिसर की तीसरी मंजिल पर एडवोकेट भूपेंद्र सिंह को किसी ने गोली मार दी है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये हैं. वहीं, अफवाहों का बाजार गर्म है. यह मामला थाना सदर बाजार की कचहरी का बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था तब भूपेंद्र कचहरी की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में मौजूद थे. हालांकि, पुलिस अभी घटना के पीछे किसका हाथ यह पता लगा रही है.मगर कचहरी परिसर में इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने का मतलब है कि बदमाशों का हौसला काफी बुलंद है. ऐसे में एक ओर जब प्रदेश की विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा हो उसी दिन ऐसे अपराध को अंजाम देना राज्य सरकार के लिये मुसीबत का सबब बन सकता है.वारदात को जहां पर अंजाम दिया गया है वहां से पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ हैै. बताया जा रहा है कि हत्या को अंजाम देने के बाद बदमाश वहीं पर अपना तमंचा छोड़कर भाग गये हैं. घटना के बाद ही कचहरी के सभी गेट पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने की जुगत की जायेगी.

घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी एवं एसपी : सूचना मिलते ही जिले के एसपी इस आनंद एवं जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मौके पर पहुँच कर वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय भूपेंद्र सिंह अकेले थे और वे तारिख देखने गए थे ऐसे में पुलिस इस बात पर भी जांच कर रही है कि उन्हें किसी ने गोली मारी है या उन्होंने आत्महत्या की है. कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस तैनात है ऐसे में तमंचा लेकर कोर्ट परिसर में किसी का भी आना कोर्ट की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े करता है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा