जेल में सीखा लग्जरी कार चोरी का तरीका, बाहर निकले तो दिया वारदात को अंजाम, 25 लाख की हैरियर कार के साथ पकड़े गये दोनों शातिर चोर

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की आरसी व्यास कॉलोनी से 25 लाख रुपये कीमत की हैरियर गाड़ी चोरी करने वाले दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है। 
सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बीएचएन को बताया कि  11 अक्टूबर को आरसी व्यास कॉलोनी निवासी सुश्री मेघा खत्री पुत्री महेश चन्द्र खत्री  ने थाने पर रिपोर्ट दी कि उसकी गाडी टाटा हैरियर कार घर के बाहर से चोर चुरा ले गये। सुबह उठने पर वारदात का पता चला। चोरी गई गाड़ी में  चैकबुक और 50 हजार रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश व एएसपी के नेतृत्व और डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के निर्देशन में  चार पहिया वाहन चुराने वाले बदमाशों का पता लगाने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने वारदातस्थल के आस-पास व चारों दिशाओं की ओर निकलने वाले हाइवे व सड़क मार्ग पर बने टॉल प्लाजा से वाहन का सर्च अभियान जारी रख सीसी टीवी फुटेज चेक किये। इसके आधार पर जहां-जहां से वाहन निकलता हुआ नजर आया वहां से बीटीएस टॉवर लेकर करीब दो लाख नंबर्स को सर्च किया। इसके आधार पर आरोपी घेवरचंद व प्रकाश को चोरी की कार को बैने की फिराक में घूमते हुये डिटेन कर वाहन को जब्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये आरोपित दुदाबा का खेड़ा जसोरिया निवासी घेवरचंद पुत्र घासीराम गुर्जर व इंद्रा कॉलोनी गुलाबपुरा निवासी प्रकाश पुत्र श्यामलाल बलाई हैं, जिनकी निशानदेही से कार बरामद कर ली।   

जेल में साथी कैदियों से सीखा चोरी का तरीका
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित घेवरचंद ने जेल में रहने के दौरान अपने साथी कैदी जो चार पहिया लग्जरी वाहन को डिवाईस के माध्यम से  जो अधिकतर पुसअप बटन से स्टार्ट होती है को स्टार्ट करने व उसकी नई चॉबी बनाने का तरीका  सीखा।  जेल से बाहर निकलने के बाद  गुगल के माध्यम से भी ऐसे वाहनों को स्टार्ट करने का तरीका जाना। इसके बाद डिवाइस खरीदा। अगले दिन ही आरोपित घेवरचंद ने अपने साथी प्रकाश के माध्यम से लग्जरी वाहन चोरी करने का प्लान बनाया। इसी के तहत आरसी व्यास में घूमते हुये मोदी ग्राउंड के पास खड़ी कार चुराने का प्लान बनाकर वारदात को अंजाम दिया। इससे पूर्व प्रकाश को भेजकर वाहन का दाहिनी खिड़की का शीशा तोड़कर घेवरचंद ने गाड़ी में जाकर डिवाइस लगा नई चॉबी बनाकर गाडी को स्टार्ट कर गाड़ी को चुरा ली। 

 इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा, एएसआई मोतीराम , एचसी सतीश कुमार , कमलेश, अंकित यादव, दीपक कुमार, लोकेश, शंभूलाल, भूपेन्द्र व सत्यपाल कॉन्स्टेबल । 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना