खदान पर जीजा ने साले को घोंपा खंजर, सब्जी नहीं लाने पर हुआ था विवाद

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। एक जीजा ने सब्जी नहीं लाने से नाराज होकर अपने ही साले से न केवल गाली-गलौच की, बल्कि उसे चाकू घोंप दिया। घटना  26 अक्टूबर को हुई। परिजन, पीडि़त को मांडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद घर ले गये थे। जहां  उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे पर युवक को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया। 

पीडि़त, रायपुर थाने के फतेहपुरा गांव का निवासी दिनेश 22 पुत्र भंवरनाथ  है। दिनेश के भाई मि_ूनाथ ने बीएचएन को घटना की जानकारी देते हुये बताया कि घटना 26 अक्टूबर को रायसिंहपुरा क्षेत्र स्थित खदान पर हुई थी। मिट्टूनाथ ने बताया कि उसका भाई दिनेश, खदान पर जेसीबी चलाता है। इसी खदान पर उसका जीजा साधूनाथ भी पत्थर तोडऩे का काम करता है। दोनों खदान पर ही पिछले 6 माह से रह रहे हैं। 
26 अक्टूबर को जीजा साधूनाथ ने दिनेश से सब्जी मंगवाई थी, जो किसी कारणवस दिनेश नहीं ले जा सका। इसे लेकर साधूनाथ ने अपने साले दिनेश को फोन पर गालियां दी। इस पर दिनेश ने कहा कि वह वहीं आ रहा है। यह कहकर दिनेश वहां चला गया। जहां दोनों के बीच गाली-गलौच हुई। दोनों के बीच झगड़ा हो गया। समाज के ही एक अन्य व्यक्ति ने दोनों को छुड़ाया। उसने साधूनाथ को कमरे पर बैठाया और दिनेश को वहां से रवाना किया, तभी पीछे से साधूनाथ चाकू लेकर आया और दिनेश की पीठ में घोंप दिया। इससे दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
 इसकी सूचना मिलने पर दिनेश को उसके पिता भंवरनाथ मांडल अस्पताल ले गये। जहां रात में दिनेश के टांके लगाये और  बिना कोई पर्ची दिये अस्पताल से घर भिजवा दिया। सुबह वैन किराये कर दिनेश को अपने गांव फतेहपुरा ले आये। इसके बाद से वह घर पर ही था। दिनेश ने अपने भाई मिट्टू से कहा कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। अस्पताल चलते हैं। इसके बाद दिनेश को जिला अस्पताल ले आये, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। मिट्टू नाथ का कहना है कि अभी तक मांडल थाने की पुलिस ने न तो कोई रिपोर्ट दर्ज की और न ही उसके भाई के बयान लिये। जबकि चाकूबाजी की यह गंभीर घटना है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत