दस दिन पहले ससुराल से आई विवाहिता ने पीहर में दी जान, जांच में जुटी पुलिस

 


  भीलवाड़ा बीएचएन। ससुराल से दस दिन पहले पीहर आई एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार के लोग खेत पर थे, जबकि विवाहिता घर पर अकेली थी। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। बिजौलियां पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
एचसी आर. सोनी ने बीएचएन को बताया कि राणाजी का गुड्डा निवासी मोहनलाल धाकड़ की बेटी राणी देवी 21 पिछले दस दिन से पीहर में ही थी। शुक्रवार सुबह राणीदेवी भी अपने परिवारजनों के साथ खेत पर गई थी, जो दोपहर तीन बजे तक वहीं थी। परिवारजन खेत पर सौर उर्जा की मोटर ठीक इसके बाद वह अपनी भाभी झूमा पत्नी मुकेश के साथ घर आ गई।

झूमा, परिवारजन के लिए चाय लेकर खेत पर चली गई, जबकि राणी घर पर अकेली थी। देर शाम जब भाई मुकेश घर लौटा तो उसे राणी का शव मकान के कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से लटका मिला। यह देखकर भाई की चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग व परिजन भी आ गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया  था।

शनिवार सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। एचसी सोनी ने बताया कि अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। उन्होंने बताया कि राणी की शादी 2018 में पुरोहितों का खेड़ा, बिजौलियां निवासी प्रदीप पुत्र रामलाल धाकड़ के साथ हुआ था। वह, शादी के एक साल बाद यानि 2019 से ससुराल आने-जाने लगी थी। दस दिन पहले ही वह ससुराल से राणाजी का गुढ़ा आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत