पुलिस वाहन को देख तेज चलने लगा युवक, पकड़ कर तलाशी ली तो मिली स्मैक, किया गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा बाइपास पर गश्त कर रही पुर थाना पुलिस के वाहन को देखकर पुर चौराहे से एक युवक ने चलने की गति बढ़ा दी। शंका के दायरे में आये युवक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास दो ग्राम स्मैक मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। 
पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर मय पुलिस टीम के थाने से सुबह दस बजे  गश्त, नाकाबंदी व एमवी एक्ट की कार्रवाई के लिए टीम के साथ रवाना हुये। थाना सर्किल में गश्त करते हुये थाना प्रभारी मय जाब्ता नौगांवा चौराहा से पुर ओवरब्रिज की ओर आ रहे थे, तभी पुर चौराहे पर एक युवक पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से पुर की ओर तेज गति से जाने लगा। शंका होने पर पुलिस ने उसे रोका। पूछताछ की तो वह घबरा गया।

पुलिस से भागने की कोशिश भी उसने की। बाद में युवक ने खुद को पुर के माली मोहल्ला, मोतीबाजार निवासी शांतिलाल 33 पुत्र भोनीराम माली बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पेंट की बांयी जेब में पॉलिथिन थैली में स्मैक मिली। पुलिस ने स्मैक का वजन करवाया, जो थैली सहित दो ग्राम पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित शांतिलाल माली को गिरफ्तार कर लिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत