रायला के निकट केम्पर चालक से दो लाख की लूट का आरोप ! लुटेरे पकड़े गए एमपी में

 


भीलवाड़ा (हलचल )अजमेर मार्ग पर रायला के निकट एक होटल पर खड़ी कैंपर गाड़ी से पहले रजाइया चुराने और पीछा करने पर चालक को पीटकर वाहन से 2 लाख लूट ले जाना का मामला सामने आया है घटना के बाद रायला पुलिस द्वारा कराई गई नाकेबंदी मैं लुटेरे मध्यप्रदेश में पकड़े गए ।

जानकारी के अनुसार मारवाड़ क्षेत्र का रामनिवास रायला के निकट एक होटल पर अपनी कैंपर गाड़ी में सोया हुआ था, इसी होटल पर एक कार आकर रुकी और गाड़ी के पीछे रखी हुई कुछ रजाइया उन्होंने चुरा ली होटल के चौकीदार ने  उन्हें देख लिया और उन्हें रोकना चाहा तो वह नहीं माने इस पर चौकीदार ने घटना की जानकारी दी  चालक रामनिवास  को दी , इस रामनिवास ने  रजिया चुरा कर भाग रहे कार का पीछा किया और टोल नाके के निकट उन्हें पकड़ लिया लेकिन कार में तीन चार लोग सवार थे जिन्होंने रामनिवास के साथ हाथापाई की और उसकी गाड़ी की चाबी छीनकर झाड़ियों में फेंक दी और गाड़ी में रखा बैग ले उड़े जिसमें 2 लाख रुपये बताए गए हैं ।केम्पर में 3लाख रुपये और सुरक्षित मिले हैं रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में नाकेबंदी कराई गई लेकिन लूटेरे राजस्थान से निकल गए और मध्यप्रदेश में पकड़े गए हैं लुटेरों को लाने के लिए एक टीम भेजी जा रही है उनके आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी की वारदात लूट की है या कोई और मामला है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार