युवक की हत्या के बाद आरोपियों के घरों में लगाई आग , परिवार घर छोड़ भागे

 


उदयपुर जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र के मादड़ी में दिनदहाड़े युवक की हत्या के मामले में दूसरे दिन ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी। बलोलिया में रहने वाले आरोपी के परिवार के करीब दो दर्जन से अधिक लोग अपने घर छोड़ कर पहले से फरार हो गए है। इधर, भारी संख्या में गांव में पुलिस तैनात की गई है और पुलिस के अधिकारी समझाइश का प्रयास कर रहे है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि बाघपुरा थाना क्षेत्र के बेडनपाड़ा में डागोल निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू पुत्र बंशीलाल पादरिया की मादड़ी बस स्टेंड से कुछ ही दूरी पर गुर्जर बस्ती के समीप बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे तब तक घायल युवक की धडक़नें चल रही थी। जिसे मादड़ी अस्पताल ले गए, जहां से झाड़ोल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय युवक के रास्ते में दम तोड़ दिया ।

परिजन मृतक का शव लेकर बाघपुरा थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने शव को झाड़ोल मोर्चरी रखवाया। सोमवार सुबह मृतक के गांव डागोल के दर्जन की संख्या में ग्रामीण इकट‌्ठा होकर आरोपियों के गांव बलोलिया चले गए। जहां पर ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी। रविवार शाम को ही बलोलिया में आरोपी के परिवार के करीब दो दर्जन से अधिक परिवार के लोग अपने घर छोड़ कर भाग गए थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत