युवक की हत्या के बाद आरोपियों के घरों में लगाई आग , परिवार घर छोड़ भागे

 


उदयपुर जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र के मादड़ी में दिनदहाड़े युवक की हत्या के मामले में दूसरे दिन ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी। बलोलिया में रहने वाले आरोपी के परिवार के करीब दो दर्जन से अधिक लोग अपने घर छोड़ कर पहले से फरार हो गए है। इधर, भारी संख्या में गांव में पुलिस तैनात की गई है और पुलिस के अधिकारी समझाइश का प्रयास कर रहे है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि बाघपुरा थाना क्षेत्र के बेडनपाड़ा में डागोल निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू पुत्र बंशीलाल पादरिया की मादड़ी बस स्टेंड से कुछ ही दूरी पर गुर्जर बस्ती के समीप बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे तब तक घायल युवक की धडक़नें चल रही थी। जिसे मादड़ी अस्पताल ले गए, जहां से झाड़ोल रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय युवक के रास्ते में दम तोड़ दिया ।

परिजन मृतक का शव लेकर बाघपुरा थाने पहुंचे, जहां से पुलिस ने शव को झाड़ोल मोर्चरी रखवाया। सोमवार सुबह मृतक के गांव डागोल के दर्जन की संख्या में ग्रामीण इकट‌्ठा होकर आरोपियों के गांव बलोलिया चले गए। जहां पर ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी। रविवार शाम को ही बलोलिया में आरोपी के परिवार के करीब दो दर्जन से अधिक परिवार के लोग अपने घर छोड़ कर भाग गए थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना