पिस्टल, तलवार व स्टिक से लैस लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, मौसा से मारपीट का उलाहना देने पर दिया हमले को अंजाम

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। मौसा के साथ मारपीट का उलाहना देने पर करीब दो दर्जन लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर, पिस्टल, तलवार व स्टिक से लैस थे। घटना सुभाषनगर थाने के मोती बावजी चौराहा क्षेत्र में रविवार को हुई। इसे लेकर पीडि़त ने एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुलिस के अनुसार, कोटड़ी थाने के चतरपुरा निवासी श्यामलाल 31 पुत्र रामेश्वर गाडरी ने सुभाषनगर थाने में भैंरूलाल गाडरी  व 20-30 अन्य लोगों के खिलाफ  रिपोर्ट दी। श्यामलाल ने रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे उसके मौसा शंकर गाडरी छापरी व भैंरूलाल गाडरी सालरा चाय पी रहे थे। भैंरू  20-30 आदमी और साथ लेकर आया हुआ था। 
परिवादी का कहना है कि उसने भैंरू को उलाहना दिया कि कल उसके मौसा शंकर गाडरी के साथ मारपीट क्यूं की। इतना कहते ही भैंरू के हाथ में लाठी स्टिक व उसके साथियों के पास तलवार, पिस्टल थी, जिससे भैंरू व उसके साथियों ने परिवादी श्यामलाल पर जानलेवा हमला कर सिर फोड़ दिया। खून बहने लगे। मौसा शंकर ने छुड़ाने का प्रयास किया। आरोपित मौके से भाग गये। पुलिस ने श्यामलाल की रिपोर्ट पर भैंरू व उसके साथियों के खिलाफ  अपराध धारा 143,341,307 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी