झूमपुरा में बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग, ग्वार व घास जली

 


गंगापुर (सुरेश शर्मा) निकटवर्ती ग्राम झूमपुरा में खेत के ऊपर से निकल रही 11 हजार केवी की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से खेत में आग लगी। खेत में खड़ी गवार की फसल व घास जली।

झूमपुरा खेत मालिक संतोंक देवी पत्नी नानूराम जाट ने बताया कि दोपहर में खेत के ऊपर से निकल रही 11हजार केवी की लाइन में अचानक शार्ट सर्किट हुआ। चिंगारियां निकली और खेत में गिरी। खेत में सुखी घास में आग लग गई। आग खेत में फैल गई। जिसके कारण खेत में खड़ी गवार की फसल भी आग की चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवाओं के चलते आग खेत में फैल गई। आग के कारण खेत में खड़ी हुई गवार की फसल व घास जल गई। आग लगने की सूचना नांदसा सरपंच प्रतिनिधि किशन लाल जाट ने गंगापुर नगर पालिका व गंगापुर पुलिस थाने में दी। मौके पर पहुंची गंगापुर नगर पालिका की दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण खेत में खड़ी हुई गवार की फसल व घास जलकर राख हो गई। पूर्व में भी खेत के ऊपर से निकल रही 11हजार केवी विद्युत लाइन से दो बार खेत में आग लगी थी। कई बार विभाग के अधिकारियों को खेत के ऊपर से निकल रही लाइन हटाने के लिए शिकायत पत्र दिए, लेकिन खेत के ऊपर से विद्युत लाइन नहीं हटने के कारण सोमवार को दोपहर में पुनः विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण खेत में आग लग गई। खेत में आग लगने के कारण लगभग 20 से 25 हजार का नुकसान हुआ। विद्युत विभाग की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग की रिपोर्ट गंगापुर थाने में प्रार्थी द्वारा दर्ज कराई गई। वहीं विद्युत विभाग के जेईएन अमित कुमार मीणा ने बताया कि झूमपुरा में लाइन में शार्ट सर्किट होने से आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर विद्युत विभाग की टीम को भेजा गया। मामले की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना