टायर फैक्टरी में लगी आग, लाखों के टायर जले आठ फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत से पाया काबू

 


शुरुआती तौर पर जींद से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिरकार सफीदों, पिल्लूखेड़ा, उचाना तथा नरवाना से  फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

जींद के गांव झांझ कलां के पास टायर से तेल निकालने की फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गई। फैक्टरी में जलते टायरों का धुआं काफी दूर तक फैल गया। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपये कीमत के पुराने टायर जल चुके थे। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है।

गांव झांझ कलां के पास जींद-पटियाला नेशनल हाईवे के साथ बनी टायरों से तेल निकालने की फैक्टरी में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। जलते हुए टायरों से निकला धुआं काफी दूर तक दिखाई दिया। धुएं से जींद-पटियाला मार्ग भी प्रभावित हुआ। घटना की सूचना पाकर फैक्टरी मालिक और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। 

शुरुआती तौर पर जींद से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आखिरकार सफीदों, पिल्लूखेड़ा, उचाना तथा नरवाना से  फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लगभग 10 लाख रुपये कीमत के पुराने टायर जल कर राख हो चुके थे।

फैक्टरी मालिक विनोद ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों के कारण लेबर अपने घर गई हुई है। उन्होंने आशंका जताई कि शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्टरी में आग लग गई है। जिसमें उन्हें काफी नुकसान हुआ है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला कर आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत