पाकिस्तान के मंसूबों को किया नाकाम, शेरपुरा पोस्ट में घुसपैठिये को मार गिराया

 


श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के पास स्थित भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शेरपुरा पोस्ट में एक पाकिस्तानी युवक भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। सीमा सुरक्षा बल ने इस नापाक हरकत को नाकाम कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पाक युवक को मार गिराया। 

सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी अमित कुमार त्यागी ने बताया कि बीती रात शेरपुरा पोस्ट से एक पाकिस्तानी युवक जीरो लाइन को पार कर घने जंगल से होता हुआ भारत की सीमा में प्रवेश कर गया था। यह पाकिस्तानी युवक भारत की सीमा में जीरो लाइन से लगभग ढाई सौ मीटर आगे तक आ गया था। भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त कर रहे थे। उन्होंने पाक युवक को भारतीय सीमा में देखा तो उसे ललकारा। इसके बाद भी पाक युवक लगातार आगे बढ़ता रहा। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसके नहीं रुकने पर आठ राउंड फायरिंग कर मौके पर ही मार गिराया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआईजी अमित कुमार त्यागी ने बताया कि पाक युवक की तलाशी लिए जाने पर उसके पास कोई भी सामग्री नहीं मिली है। इस घटना के बाद अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।  

दस दिन पहले सीमा पर मिले थे पैरों के निशान
अनूपगढ़ के पास स्थित भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दस दिन पहले 18 अक्टूबर को भी दो व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले थे। डीआईजी अमित कुमार त्यागी ने भी इस बात की पुष्टि की है। उसी समय से सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद और सतर्क है।

घने जंगल का पाक उठा रहा है फायदा
सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी अमित कुमार त्यागी ने बताया कि अनूपगढ़ के पास स्थित भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घना जंगल है, जिसका पाक लगातार फायदा उठा रहा है। बीती रात भी पाकिस्तानी युवक ने इसी घने जंगल से भारत में प्रवेश किया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत