विशेष स्वच्छता अभियान सम्पन्न

 

भीलवाड़ा । कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा एवं अरणिया घोड़ा शाहपुरा द्वारा आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान का आज समापन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने बताया कि 30 दिन तक चले स्वच्छता अभियान में चावण्ड़ियाँ, धूमड़ास, पोण्डरास, अगरपुरा, सुवाणा, भगवानपुरा, सज्जनपुरा, आलमास, काशीराम जी की खेड़ी, मीणों की धाकड़खेडी सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छता का महत्त्व एवं जीवन में आवश्यकता, सैनिटाईजेशन, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार, जागरूकता कार्यशाला, जनचेतना रैली, जल संरक्षण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। डाॅ. यादव ने बताया कि स्वच्छता केवल हमारे घर एवं सड़क तक के लिए ही जरूरी नहीं होती है। यह राष्ट्र की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य देश के प्रत्येक गाँव को स्वच्छ बनाकर बुनियादी ढाँचे को बदलना है। 
प्रोफेसर के. सी. नागर ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान स्वच्छता की शपथ ली गई साथ ही बताया कि स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। अतः स्वच्छ भारत अभियान की मशाल पूरे भारत के लिए आवश्यक है। 
फार्म मैनेजर गोपाल टेपन ने बताया कि स्वच्छता का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता पैदा कर स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। 
सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने बताया कि स्वच्छता अभियान में हमें कन्धे से कन्धा मिलाकर सामाजिक कुरीतियों एवं रूढ़ियों को छोड़कर काम करना होगा, तभी महात्मा गाँधी का स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने बताया कि स्वच्छता अभियान में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों का योगदान सराहनीय रहा। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना