मंदिर से दर्शन कर लौट रहे लोगों व महिलाओं पर फैंक रहे थे पटाखे, मना करने पर किया अपमानित, मारपीट भी की

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। रामदेव मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे ग्रामीण व महिलाओं पर कुछ लोगों ने पटाखे फैंके। इसे लेकर उलाहना देने से खफा युवकों ने ग्रामीण को ने केवल जातिगत अपमानित किया, गल्कि उसके साथ मारपीट तक कर दी। आरोपित, पीडि़त व उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकियां भी  दे रहे हैं। हुरड़ा में हुई इस घटना को लेकर गुलाबपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। 
गुलाबपुरा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि रैगर मोहल्ला, हुरड़ा निवासी बद्रीलाल पुत्र मिश्रीलाल रैगर ने थाने में दी रिपोर्ट में  देवराज सिंह राजपूत व कमलेश गुर्जर को आरोपित बनाया है। बद्रीलाल ने रिपोर्ट में बताया कि 26 अक्टूबर की शाम साढ़े सात बजे वह बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करके अपने  घर की तरफ  जा रहा था कि रास्ते में 10-15 लड़के परिवादी व  महिलाओं पर पटाखें फेंक रहे थे । उन्हें  फटाखें फेखने से मना किया तो नाराज होकर आरोपितों ने परिवादी को अश्लील व जातिसूचक गालिया दी। मना  किया तो देवराज व कमलेश मारपीट करने लगे। साथ ही परिवादी को धमकी भी दी।   कमलेश ने जान से मारने की नियत से बद्रीलाल के सिर पर लोहे के हथियार से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसके चिल्लाने पर सन्दीप, मनोज व कमलेश व अन्य ने बीच बचाव किया।  आरोपितों ने उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना