मंदिर से दर्शन कर लौट रहे लोगों व महिलाओं पर फैंक रहे थे पटाखे, मना करने पर किया अपमानित, मारपीट भी की

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। रामदेव मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे ग्रामीण व महिलाओं पर कुछ लोगों ने पटाखे फैंके। इसे लेकर उलाहना देने से खफा युवकों ने ग्रामीण को ने केवल जातिगत अपमानित किया, गल्कि उसके साथ मारपीट तक कर दी। आरोपित, पीडि़त व उसके परिवार को जान से खत्म करने की धमकियां भी  दे रहे हैं। हुरड़ा में हुई इस घटना को लेकर गुलाबपुरा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। 
गुलाबपुरा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि रैगर मोहल्ला, हुरड़ा निवासी बद्रीलाल पुत्र मिश्रीलाल रैगर ने थाने में दी रिपोर्ट में  देवराज सिंह राजपूत व कमलेश गुर्जर को आरोपित बनाया है। बद्रीलाल ने रिपोर्ट में बताया कि 26 अक्टूबर की शाम साढ़े सात बजे वह बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करके अपने  घर की तरफ  जा रहा था कि रास्ते में 10-15 लड़के परिवादी व  महिलाओं पर पटाखें फेंक रहे थे । उन्हें  फटाखें फेखने से मना किया तो नाराज होकर आरोपितों ने परिवादी को अश्लील व जातिसूचक गालिया दी। मना  किया तो देवराज व कमलेश मारपीट करने लगे। साथ ही परिवादी को धमकी भी दी।   कमलेश ने जान से मारने की नियत से बद्रीलाल के सिर पर लोहे के हथियार से वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसके चिल्लाने पर सन्दीप, मनोज व कमलेश व अन्य ने बीच बचाव किया।  आरोपितों ने उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी कर रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत