अपराध- दबंगों ने भंगार खरीदने गये प्रौढ़ को पेड़ से बांधकर पीटा, 10 हजार रुपये व टेंपो की छीनी चॉबी

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। खटीक समाज के एक प्रौढ़ को जोधा का खेड़ा (बोरेला) में दो-तीन लोगों ने रस्से से पेड़ के बांधकर न केवल लाठियों व लात-घुसों से मारपीट की, बल्कि उससे 10 हजार रुपये और टेंपो की चॉबी तक छीन ली। पीडि़त जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से निकला और घर पहुंच कर आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खातोला निवासी 45 वषर््ीय महावीर प्रसाद पुत्र प्यारचंद खटीक ने  थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके मुताबिक, महावीर रविवार सुबह साढ़े नौ बजे भंगार खरीदने के लिए गांव जोधा का खेड़ा (बोरेला) गया था। गांव में जाकर वह होटल पर चाय पीने रुका और होटल वाले को चाय देने के लिए कहा। इतने में छगनलाल गुर्जर सहित दो-तीन लोग आये और महावीर प्रसाद को जातिगत गालियां देते हुये वहां से चुपचार चले जाने को कहा। साथ ही यह भी इन लोगों ने कहा कि तू देवसेना को नहीं जानता क्या? यहां देवसेना का राज चलता है। तू यहां भंगार खरीदने क्यूं आया। इस पर परिवादी ने आरोपितों से कहा कि यह तो उसका धंधा है। इसे लेकर तहस में आकर छगन लाल गुर्जश्र सहित दो-तीन लोगों ने महावीर प्रसाद को पेड़ के रस्से से बांध दिया और लाठियों व लात-घूंसों से मारपीट करने लगे।  मारपीट करते वक्त छगन लाल गुर्जर ने महावीर प्रसाद की जेब में रखें 10 हजार रुपये छीन लिये । परिवादी महावीर, आरोपितों  के सामने गिड़गिड़ाया, तब जाकर दूसरे लोगों ने उसे रस्सी से खोला ।  छगन लाल गुर्जर ने परिवादी के टेम्पो की चाबी छीन ली। परिवादी किसी  तरह भाग गया। उसने  आपबीती अपने परिजनों को बताई। परिवादी का कहना है कि मारपीट  से उसे सिर व पैर मे चोट आई है। पुलिस ने मारपीट, बंधक बनाने व एससीएसटी एक्ट के आरोपों के तहत केस दर्ज किया है। इसकी अग्रिम जांच डीएसपी को सौंपी गई है। 

PHOTO FILE

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना