एएसआई के बेटे की सड़क हादसे में मौत, ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से टकराई बाइक

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे स्थित ईरांस ओवरब्रिज पर ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक, पुलिस विभाग में पदस्थापित एएसआई का बेटा है, जो एलएलबी की प्रेक्टिस कर रहा था और इसी के लिए गांव से कोर्ट जा रहा था। इस हादसे से पुलिस विभाग में शोक छा गया। 
रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बीएचएन को बताया कि गुलाबपुरा थाने के अटलपुरा निवासी और शाहपुरा थाने में एएसआई के पद पर पदस्थापित रघुनाथ गुर्जर का बेटा ओमप्रकाश 25 एलएलबी की प्रेक्टिस कर रहा था। इसी सिलसिले में वे अपने गांव से बाइक पर भीलवाड़ा कोर्ट के लिए रवाना हुआ।  
ओमप्रकाश, ईरांस ओवरब्रिज पर पहुंचा था कि अचानक आगे चल रहे ट्रक चालक ने ट्रक को ब्रेक लगा दिये। इससे बाइक ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में ओमप्रकाश की मौत हो गई। सूचना पर परिजन व समाज के लोग रायला अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हैडकांस्टेबल गोपाल लाल ने बताया कि एएसआई गुर्जर के तीन बेटों में से ओमप्रकाश सबसे छोटा था। उधर, एएसआई गुर्जर के बेटे की हादसे में मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक छा गया। रायला पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत