खुजली वाला पाउडर छिड़ककर 2.80 लाख की लूट

 

नागौर जिले के परबतसर में दो युवकों से 2 लाख 80 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। घटना राजकीय अस्पताल परिसर के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पीड़ित पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी के पैसे निकालकर जा रहे थे, इसी दौरान युवकों पर बदमाशों ने खुजली वाला पाउडर छिड़का और रुपये से भरा थैला पार कर गए। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
  
पुलिस के मुताबिक परबतसर शहर निवासी दामोदर पारीक ने दो दिन पहले केसीसी के पैसे जमा करवा कर वापस निकालकर ले जा रहा था। उसी दौरान मंगलाना निवासी दामोदर पारीक ने पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी के 2,80,000 निकालकर अपने साथी के साथ बैंक से बाहर आए और रुपये रखने के लिए पास के ही ज्वेलर्स की दुकान से थैली मांगी, जिसमें पैसे डाल दिए। इतने में उनके साथी सुभाष के गर्दन पर किसी ने खुजली वाला पाउडर डाला, जिसके चलते उसके शरीर पर खुजली होने लगी, इतने में ही उसके पास खड़े एक बदमाश ने दामोदर पारीक पर भी पाउडर डाल दिया, दोनों को खुजली होने लगी। जिसके बाद दोनों पास स्थित मेडिकल दुकान पर गए और वहां से एविल की गोली ली, इसी दौरान उसके साथी के पास से बदमाश पैसे से भरा थैला उड़ा ले गए। पीड़ितों ने परबतसर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरा मामला सामने आया।  फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी