निर्माणाधीन आरसीसी छत गिरी, ठेकेदार सहित पांच जने घायल,एक गंभीर श्रमिक को भीलवाड़ा किया रेफर

 


शाहपुरा(भीलवाड़ा)- मूलचन्द पेसवानी । भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में उदयभान गेट के बाहर मंगलवार को सांयकाल निर्माणाधीन व्यवसायिक गोदाम की आरसीसी छत अचानक भरभरा कर नीचे गिर पड़ी। इससे तीन श्रमिक नीचे दब गये जिनको सुरक्षित निकाल लिया गया। तीनों श्रमिकों सहित पांच जने घायल हुए जिनको सेटेलाइट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। एक श्रमिक के गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है। 

उदयभान गेट के बाहर रामधन बोहरा के व्यवसायिक गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा था।आज गोदाम की आरसीसी छत अचानक नीचे गिर पड़ी जिससे वहां लगी बल्लियां भी टूट गयी। इसके नीचे तीन श्रमिक दब गये जिनको लोगों ने प्रयास कर बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर ली। इसके अलावा दो अन्य जने भी घायल हो गये जिनको उपचार के लिए सेटेलाइट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बताते है कि रामधन बोहरा के गोदाम की छत का कार्य चल रहा था कि अचानक सांयकाल छत ही भरभरा की धड़ाम से नीचे आ गिरी। इससे तीन जने नीचे दब गये तथा दो अन्य बाहर घायल हो गये। सभी पांच जनों हेमराज कहार, षिवराज कहार, दिनेष कहार, बाबूलाल कहार व काम कराने वाले ठेकेदार शरीफ मोहम्मद धायल होने पर उनको सेटेलाइट चिकित्सालयस में भर्ती कराया गया है। एक श्रमिक बाबूलाल कहार के आंख में गंभीर चोट होने से उसे भीलवाड़ा रैफर किया गया है। 

हादसे की सूचना पर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सांनी, तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह, पुलिस थाने के सब इंसपेक्टर ओमप्रकाष सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। पालिका द्वारा मौके पर बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिये गये है। सब इंसपेक्टर ओमप्रकाष ने बताया कि अभी तक उनके पास कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना