सिद्धू का इस्तीफा सोनिया गांधी ने अब तक नहीं किया स्वीकार, वेट एंड वॉच मोड में कांग्रेस आलाकमान

 

पार्टी ज्वॉइन करने के समय खुद को 'जन्मजात कांग्रेसी' बताने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अचानक पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हाईकमान को संकट में डाल दिया है। हालांकि, पार्टी आलाकमान ने अब तक सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है और खुद 'वेट एंड वॉच' की पॉलिसी अपना रही है। कांग्रेस हाईकमान ने फिलहाल इस मुद्दे को सुलझाने की जिम्मेदारी पंजाब इकाई को ही सौप दी है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू के इस्तीफे ने पंजाब में पार्टी के संकट को और बढ़ा दिया है। मामले के जानकार एक नेता ने बताया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व फिलहाल इस स्थिति को लेकर 'वेट एंड वॉच' मोड में है। नेता ने कहा, 'हम फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू एक भावुक व्यक्ति हैं। उनके इस्तीफे को पार्टी अध्यक्ष ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है और हमने पंजाब लीडरशीप से इस मसले को सुलझाने के लिए कहा है।'

सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है, 'नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर समझौता नहीं कर सकता हूं। इसलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी