पिकअप लूट भागे लुटेरे उदयपुर जिले में पकड़े ! जल्द हो सकता है खुलासा

 


 भीलवाड़ा हलचल । कारोई थाना सर्किल के लापलिया चौराहे पर चालक से मारपीट कर 42 हजार रुपये, मोबाइल और फर्नीचर लदी पिकअप लूट भागे लुटेरे के उदयपुर जिले में पकड़े जाने की जानकारी मिली है। ऐसे में जल्द ही इस वारदात का खुलासा होने की संभावना जताई गई है।  
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बागौर निवासी पिकअप चालक सुरेश कुम्हार ने सोमवार रात भीलवाड़ा व बागौर से पिकअप में सोफा, आलमारी, तिजोरी, एलईडी सहित अन्य फर्नीचर लदान किया। इसके बाद रात को वह अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ। बागौर-कारोई लिंक रोड पर लापलिया चौराहा पर उसे दो कारों में आये बदमाशों ने रोका और मारपीट कर  42 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल लूट लिया। इन बदमाशों ने चालक को एक कार में बैठा लिया, जबकि शेष बदमाश पिकअप व कार में सवार होकर भाग निकले, जबकि एक कार में बदमाश उसे डालकर पांसल -बागौर मार्ग मार्ग स्थित खनन इलाके में ले गये, जहां उसे सुनसान जगह ले जाकर पटक दिया। पीडि़त चालक कुम्हार ने जैसे-तैसे थाने पहुंच कर मंगलवार सुबह वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कुम्हार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लुटेरों व लूटी गई पिकअप व सामान की तलाश शुरू कर दी। 
उधर, सूत्रों का कहना है कि इनमें से एक बदमाश को चालक ने पहचान लिया था। पुलिस ने उक्त व्यक्ति व चालक के लूटे गये मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन पहले राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र में थी। इसके बाद उदयपुर जिले के मावली इलाके में आई। भीलवाड़ा पुलिस ने उदयपुर जिला पुलिस से संपर्क कर लोकेशन के आधार पर इनमें से कुछ बदमाशों को दबोच लिया। बताया गया है कि पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा करेगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना