विद्यालय में छात्रों का तिलक लगा कि‍या स्‍वागत, दी चॉकलेट

 

भीलवाड़ा (प्रकाश चपलोत) शिक्षा के मन्दिर पर डेढ साल से लटकें ताले सोमवार को खुले गये। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्‍चों की चहल-पहल शुरू हो गयी। स्‍कुलों में गुरूजनों ने बच्‍चों का तिलक लगाकर उनका स्‍वागत किया। इस मौके पर उन्‍हे चॉकलेट भी दी गयी जिससे स्‍कुल का माहौल एक बार फिर हर्षोल्‍लास का बने और बच्‍चों को नामांकन अच्‍छा रहे। 
              राजेन्‍द्र मार्ग स्‍कुल के प्रधानाचार्य श्‍याम लाल ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले डेढ साल से बन्‍द प्राथमिक विद्यालय आज से खोल दिये गये है। आज छात्रों के विद्यालय में आने पर उनका स्‍वागत किया गया है। हमने इस दौरान कोरोना गाइड लाइन की भी पालना की है। विद्यालय में 55 छात्रों का नामांकन है जिसमें से 48 छात्र ही उपस्थित हुए है। छात्र के अभिभावक नगमा ने कहा कि हम खुशी हो रही है कि आज लंबे समय के बाद विद्यालय खुले है। ऑनलाइन क्‍लासेज में छात्रों को समझने और मोबाइल नहीं होने से दिक्‍कत भी आती थी। वहीं छात्र बन्‍टी बंजारा ने कहा कि हम आज स्‍कुल आकर बहुत खुशी हो रही है। हम ऑनलाइन पढाई से कुछ समझ नहीं आता था। आज गुरूजनों से समझकर हम काफी अच्‍छा लग रहा है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना