कक्षा 6 के जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट के नतीजे घोषित, कक्षा 11 की लिस्ट भी जारी

 


नई दिल्ली,  नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने देश भर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा में दाखिले के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट-2021 (जेएनवीएसटी 2021) के नतीजों की घोषणा कर दी है। जेएनवीएसटी 2021 में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के पैरेंट्स या अभिभावक अपने बच्चे या वार्ड के नतीजे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर दिये गये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। जेएनवीएसटी कक्षा 6 रिजल्ट 2021 देखने के लिए रोल नंबर एवं छात्र की जन्म-तारीख के विवरण रिजल्ट पेज पर भरने होंगे। बता दें कि कक्षा 6 के लिए जेएनवीएसटी 2021 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2021 को किया गया

 

 

JNV रिजल्ट 2021: कक्षा 11 के लिए भी लिस्ट जारी

इसके साथ ही, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 11 में दाखिले के लिए अनौपचारिक रूप से चयनित किये गये स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 11 के लिए अनंतिम चयन सूची लैटरल इंट्री या ऐडमिशन के लिए हैं। एनवीएस के नियमों के मुताबिक, कक्षा 11 में प्रवेश की सूची कक्षा 10 में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर तैयारी की गयी है।

स्टूडेंट्स, पैरेंट्स एवं अभिभावकों को ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 6 और कक्षा 11 के लिए जेएनवी रिजल्ट 2021 लिंक को 27 सितंबर, 2021 को उपलब्ध कराए गए। हालांकि, दोनो ही रिजल्ट को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है। दूसरी तरफ, परिणाम आधिकारिक रूप से जारी होने के बाद, एनवीएस विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ की एक सूची भी जारी करेगा। ये कट-ऑफ जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक होंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी