पेट्रोल पंप इंजीनियर ने फांसी लगाकर दी जान

 

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। अलवर के खैरथल के एक युवक ने यहां आरसी व्यास कॉलोनी स्थित किराये के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक दो बेटियों का पिता और पेट्रोलपंप पर इंजीनियर था। खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। 
सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कमलेश कुमार ने हलचल को बताया कि अलवर जिले के खैरथल का निवासी हेमंत (34) पुत्र प्रताप बासू अभी पत्नी और दो बेटियों के साथ यहां आरसी व्यास कॉलोनी स्थित मकान संख्या 2 एम 4 में किराये से रहता था। वह पेट्रोल पंप पर इंजीनियर था। 
सोमवार को हेमंत अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद रस्सी का फंदा गले में डालकर पंखे से झूल गया।  काफी देर बाद जब हेमंत कमरे से बाहर नहीं आया तो पत्नी ने अंदर देखा तो उसे हेमंत फंदे से झूलता नजर आया। यह देखकर उसकी चीत्कार फू ट पड़ी। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर हेमंत को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस का कहना है कि अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत