पेट्रोल पंप इंजीनियर ने फांसी लगाकर दी जान

 

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। अलवर के खैरथल के एक युवक ने यहां आरसी व्यास कॉलोनी स्थित किराये के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक दो बेटियों का पिता और पेट्रोलपंप पर इंजीनियर था। खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। 
सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कमलेश कुमार ने हलचल को बताया कि अलवर जिले के खैरथल का निवासी हेमंत (34) पुत्र प्रताप बासू अभी पत्नी और दो बेटियों के साथ यहां आरसी व्यास कॉलोनी स्थित मकान संख्या 2 एम 4 में किराये से रहता था। वह पेट्रोल पंप पर इंजीनियर था। 
सोमवार को हेमंत अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद रस्सी का फंदा गले में डालकर पंखे से झूल गया।  काफी देर बाद जब हेमंत कमरे से बाहर नहीं आया तो पत्नी ने अंदर देखा तो उसे हेमंत फंदे से झूलता नजर आया। यह देखकर उसकी चीत्कार फू ट पड़ी। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर हेमंत को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस का कहना है कि अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी