श्री नवग्रह आश्रम में रक्तदान शिविर 28 को

 

शाहपुरा  (मूलचन्द पेसवानी) । केंसर सहित अन्य रोगों के उपचार के लिए कार्यरत श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान की ओर से 28 सितम्बर मंगलवार को श्री नवग्रह आश्रम परिसर में सहयोग सेवार्थ फांउडेशन संस्थान भीलवाड़ा एवं टीम 10 मिनट देष के नाम के साथ मिलकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तैयारियों को आज आयोजन समिति ने अंतिम रूप दिया है। शिविर संयोजक महिपाल सिंह चोधरी ने बताया कि शहीद ए आजम भगतसिंह की जयंती के मौके पर आयोजित इस शिविर को लेकर जिले भर में युवाओं में काफी उत्साह है। भगतसिंह को श्रृद्वाजंलि देने के लिए ही यह आयोजन रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर शहीद ए आजम भगतसिंह की माताजी जगरानी विद्यावती की स्मृति को चिरस्थायी करने के लिए छोटे बच्चों को शिक्षा एवं खेलों में बढ़ावा देने के लिए माता जगरानी विद्यावती फांउडेशन की स्थापना भी की जायेगी। इसके माध्यम से बाद में शिक्षा व खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को सहयोग किया जायेगा।
इस रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रीनवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी अपने जीवन में 105 वीं बार रक्तदान करेगें। इस शिविर में जिले के कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहेगें तथा जिले में रक्तदान को बढ़ावा देने की कार्ययोजना तैयार की जायेगी। आज शिविर संयोजक महिपाल सिंह चोधरी, सहयोग सेवार्थ फांउडेशन के गोपाल विजयवर्गीय, टीम 10 मिनट के मुकेश कुमार व आश्रम सचिव जितें ्रसिंह ने तैयारियों का जायजा लेकर शिविर को सफल बनाने का आव्हान किया है।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी