महंगाई के खिलाफ कांग्रेस फिर उतरी सड़क पर, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

 

 भीलवाड़ा हलचल।केंद्र सरकार के तानाशाह व उदासीन रवैये के चलते देश व प्रदेश में महंगाई, किसानों के अधिकार व निरंतर बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस व आवश्यक वस्तुओं की दरों को कम करवा राहत की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहृवान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाही नीतियों व उदासीन रवैये से देश और प्रदेश के आमजन महंगाई की मार से प्रभावित होकर अपने जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। 
शर्मा ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपानीत सरकार स्थापित हुई तभी से महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ौत्तरी हुई है। रोजगार के अभाव में बढ़ती बेरोजगारी, तीनों कृषि विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर लंबे समय से देश और प्रदेश का किसान अपने हक के लिए जान की आहुती दे रहा है, फिर भी देश की बहरी सरकार किसानों को उनका हक व ऐसे काले कानून वापस लेने में हठधर्मिता पर अड़ी है। 
शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि वे सार्वजनिक क्षेत्र में अपने चहेते कुछ उद्यमियों को लाभ देने की मंशा से निजीकरण कर रही है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से उक्त सभी मुद्दों पर शीघ्र निर्णय करवा आमजन को राहत प्रदान कराने की मांग राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से की है। 
इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यक र्ता हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिये हुये थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी