महंगाई के खिलाफ कांग्रेस फिर उतरी सड़क पर, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

 

 भीलवाड़ा हलचल।केंद्र सरकार के तानाशाह व उदासीन रवैये के चलते देश व प्रदेश में महंगाई, किसानों के अधिकार व निरंतर बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस व आवश्यक वस्तुओं की दरों को कम करवा राहत की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहृवान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 
जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाही नीतियों व उदासीन रवैये से देश और प्रदेश के आमजन महंगाई की मार से प्रभावित होकर अपने जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। 
शर्मा ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपानीत सरकार स्थापित हुई तभी से महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ौत्तरी हुई है। रोजगार के अभाव में बढ़ती बेरोजगारी, तीनों कृषि विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर लंबे समय से देश और प्रदेश का किसान अपने हक के लिए जान की आहुती दे रहा है, फिर भी देश की बहरी सरकार किसानों को उनका हक व ऐसे काले कानून वापस लेने में हठधर्मिता पर अड़ी है। 
शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि वे सार्वजनिक क्षेत्र में अपने चहेते कुछ उद्यमियों को लाभ देने की मंशा से निजीकरण कर रही है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से उक्त सभी मुद्दों पर शीघ्र निर्णय करवा आमजन को राहत प्रदान कराने की मांग राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से की है। 
इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यक र्ता हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिये हुये थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत