काशीपुरी : पुराने कचरा स्टैण्ड से तीस मीटर दूर नया बनाया जा रहा है स्टैण्ड, सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप

 

भीलवाड़ा (हलचल) काशीपुरी रोड पर पहले बने हुए कचरा स्टैण्ड को हटाकर कुछ ही दूरी पर नया बनाने को लेकर लोगों में खासी चर्चा है कि आखिर नगर परिषद को क्यों आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है और इससे किसको फायदा मिलेगा। 
काशीपुरी में पूषा निवास के निकट तिराहे पर पहले से ही कचरा स्टैण्ड बना हुआ है जहां कचरा स्टैण्ड में नहीं डालकर कचरा बाहर रोड पर डाल देते है। सफाई कर्मी भी स्टैण्ड के भीतर कचरा नहीं डालते जिससे आने जाने वालों को दिक्कतें होती है। तेरापंथ जाने के लिए भी यही मार्ग मुख्य है। वहां से गुजरने वाले लोगों को दो चार होना पड़ता है। सड़क पर गंदगी डालने के कारण दिन भर सुअर और आवारा जानवर वहां जमा रहते है। कॉलोनी के लोगों की मांग है कि इस स्टैण्ड को कहीं और स्थापित किया जाय। लेकिन नगर परिषद इस स्टैण्ड को वहां से हटाकर पूषा निवास के मुख्य द्वार से तीस मीटर की दूरी पर बना रही है जिससे रास्ता और संकीर्ण हो जाएगा। वहीं दिन भर इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को गंदगी से परेशान होना पड़ेगा। कॉलोनी वासियों की मांग है कि नगर परिषद निर्माणाधीन कचरा स्टैण्ड का निर्माण रूकवाकर कहीं और स्थापित करें और सरकार के लाखों रूपए इस पर बर्बाद नहीं करें। कुछ लोगों ने इस निर्माण को लेकर आपत्ति भी जताई है। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना