काशीपुरी : पुराने कचरा स्टैण्ड से तीस मीटर दूर नया बनाया जा रहा है स्टैण्ड, सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप

 

भीलवाड़ा (हलचल) काशीपुरी रोड पर पहले बने हुए कचरा स्टैण्ड को हटाकर कुछ ही दूरी पर नया बनाने को लेकर लोगों में खासी चर्चा है कि आखिर नगर परिषद को क्यों आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है और इससे किसको फायदा मिलेगा। 
काशीपुरी में पूषा निवास के निकट तिराहे पर पहले से ही कचरा स्टैण्ड बना हुआ है जहां कचरा स्टैण्ड में नहीं डालकर कचरा बाहर रोड पर डाल देते है। सफाई कर्मी भी स्टैण्ड के भीतर कचरा नहीं डालते जिससे आने जाने वालों को दिक्कतें होती है। तेरापंथ जाने के लिए भी यही मार्ग मुख्य है। वहां से गुजरने वाले लोगों को दो चार होना पड़ता है। सड़क पर गंदगी डालने के कारण दिन भर सुअर और आवारा जानवर वहां जमा रहते है। कॉलोनी के लोगों की मांग है कि इस स्टैण्ड को कहीं और स्थापित किया जाय। लेकिन नगर परिषद इस स्टैण्ड को वहां से हटाकर पूषा निवास के मुख्य द्वार से तीस मीटर की दूरी पर बना रही है जिससे रास्ता और संकीर्ण हो जाएगा। वहीं दिन भर इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को गंदगी से परेशान होना पड़ेगा। कॉलोनी वासियों की मांग है कि नगर परिषद निर्माणाधीन कचरा स्टैण्ड का निर्माण रूकवाकर कहीं और स्थापित करें और सरकार के लाखों रूपए इस पर बर्बाद नहीं करें। कुछ लोगों ने इस निर्माण को लेकर आपत्ति भी जताई है। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी