जिला परिषद एवं जिला आयोजना समिति की बैठक में उठाए जनहित के मुद्दे

 


 निम्बाहेड़ा  हलचल।  बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिला परिषद एवं आयोजना समिति की साधारण बैठक में जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर ने जनहित के कई मुद्दों पर जिला जिला कलेक्टर, जिला प्रमुख का ध्यान आकर्षित किया। जिसके शीघ्र समाधान के लिए जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया।

किसान मोर्चा अध्यक्ष एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह ने बताया कि बैठक में इस वर्ष क्षेत्र में पहले अनावृष्टि एवं बाद में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई सोयाबीन, मूंगफली एवं मक्का की फसल की शीघ्र गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की, जिस पर जिला कलेक्टर ने जिले में एक-दो दिन में ही गिरदावरी करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही अहीर ने निम्बाहेड़ा उपखण्ड के कनेरा क्षेत्र में भाजपा के शासन काल से निर्माणाधीन रेणका नाका बांध से प्रभावित लोगों को मुआवजे के भुगतान में हो रही देरी का मुद्दा उठाते हुए प्रभावितों को बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के शीघ्र भुगतान की भी मांग की, जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुआवजे के भुगतान के लिए फाइल मुख्यालय भेजी गई है, जिसके आते ही शेष बचे हुए सभी लोगों को भुगतान कर दिया जाएगा। अहीर ने बैठक के दौरान अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई जिले के विभिन्न सड़क मार्गों के शीघ्र दुरुस्तीकरण के साथ ही पिछली सरकार के समय डीएमएफटी के द्वारा निर्माणाधीन सड़कों के अधूरे पड़े कार्यों को भी पूर्ण करने की मांग की। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कैलाश आचार्य ने बताया कि 31 दिसम्बर से पहले क्षतिग्रस्त सड़कों के दुरुस्तीकरण एवं निर्माणाधीन सड़कों को पूर्ण कर लिया जाएगा।

बैठक के दौरान जिले में मौसमी बीमारियों के साथ ही डेंगू बुखार के कहर के कारण आमजन को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए ज़िप सदस्य अहीर ने गाजर घास उन्मूलन एवं साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अभियान चलाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में खासकर निम्बाहेड़ा क्षेत्र में इन दिनों साफ सफाई के अभाव एवं गाजर घास की अत्यधिक मात्रा में होने से मच्छरों से होने वाली बीमारियों के साथ ही डेंगू कहर बरपा रहा है, जिसके कारण कई लोग मरणासन्न तक पहुंच गए। इसके भी स्थाई समाधान की आवश्यकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत