छत के रास्ते गोदाम में चोरी, 55 हजार का माल किया चोरी, पि‍छले तीन सप्‍ताह में चोरी की चौथी घटना;

 

भीलवाड़ा । जिले के शकरगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले खजूरी गांव में बीती रात को चोरों ने एक कपड़े के गोदाम को अपना निशाना बनाया। मकान में ही बने गोदाम में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश किया और गेट उखाड़कर गोदाम में रखा करीब 55 हजार का माल पार कर लिया। गुरुवार सुबह गोदाम मालिक के उठने पर चोरी के घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। 

शकरगढ़ पुलिस से  के अनुसार बुधवार रात को खजूरी गांव में रहने वाले मधुसूदन पारीख के मकान में बने गोदाम में चोरों ने अपनी वारदात को अंजाम दिया है। चोर मधुसूदन के मकान की छत से अंदर घुसे और सीढ़ियों का दरवाजा उखाड़ कर गोदाम में रखे महंगे त्रिपाल व अन्य सामान चोरी के लिया। पुलिस ने बताया कि मधुसूदन के दो मकान है। एक मकान में वह परिवार के साथ रहता है। और दूसरे मकान में उसने अपना गोदाम बना रखा है। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर दिया है। और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ भी की जा रही है। खजूरी गांव में पिछले 20 दिनों में चोरी की यह चौथी वारदात है। कस्बे में चोरी की वारदात नहीं थमने से लोगों में आक्रोश भी नजर आ रहा है। और पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी