पीएम मोदी ने राजस्थान के 4 मेडिकल कालेजों का शिलान्यास किया, बोले- मैं सीएम रहा हूं राज्यों की दिक्कत जानता हूं

 

जयपुर । प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी बृहस्पतिवार को राजस्थन के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कालेजों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। मोदी ने सीपेट पेट्रो रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) का उद्धाटन भी किया। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे।राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े । इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया पर कैसे-कैसे आरोप लगते थे । इसका बहुत बड़ा प्रभाव मेडिकल शिक्षा की क्वालिटी पर पड़ा। हर सरकार इसमें बदलाव के बारे में सोचती थी, लेकिन कर नहीं पाई। मुझे भी इसमें सुधार करने में दिक्कत आई थी। इसे ठीक करने के अब नेशनल मेडिकल एजुकेशन कमिशन बना दिया गया ।

उन्होंने कहा कि मेडिकल सुविधाओं की हालत में सुधार करना बहुत चुनौतीपूर्ण था। हमने इस चुनौती को स्वीकारा और मिलकर हालात बदलने की कोशिश की। दो दशक के प्रयास से गुजरात ने मेडिकल सीटों में छह गुना बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री के रूप में मुझे र्मेडिकल की जो कमियां दिखी थी, उन्हे पिछले छह साल में ठीक करने का प्रयास किया। मेडिकल राज्य का विषय हूं, लेकिन मैं सीएम रहा हूं तो राज्यों की दिक्कत जानता हूं, इसलिए केंद्र के स्तर पर जो कुछ हो सकता है। हमने इसके लिए मेडिकल पर राष्ट्रीय सोच पर काम करते हुए नई स्वास्थ्य नीति बनाई। राजस्थान के साढ़े तीन लाख लोगों का मुफ्त इलाज हो चुका है। 2500 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर काम करना शुरू कर चुके हैं ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना