सेन परिचय सम्मेलन 2 को
भीलवाड़ा । सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा के तत्वाधान में चतुर्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन शनिवार को प्रातः 10 बजे से हरनी महादेव सोनी धर्मशाला में आयोजित होगा। समिति के सचिव सुरेश सेन ने बताया कि परिचय सम्मेलन के प्रति इस बार समाज के लोगों में बहुत उत्साह है। राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात से कई युवा और युवतिया परिचय सम्मेलन में भाग लेने पहुंच रहे हैं। अब तक लगभग 200 युवक-युवतियों का पंजीयन पूरा हो चुका है। समिति के अध्यक्ष बालूलाल सेन ने बताया कि जो युवा-युवतीया अग्रिम पंजीकरण नहीं करा पाए वह प्रातः पंजीयन काउंटर पर फार्म भरकर जमा करा सकेंगे । यह पंजीकृत सभी पंजीकृत युवा युवतियों को सूचियां उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सम्मेलन के बाद भी वह संपर्क स्थापित कर सकें। परिचय सम्मेलन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें