स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिनदहाड़े 5 लाख 23 हजार 500 रुपए लूटे

 

बाड़मेर/ नकाबपोश लुटेरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिनदहाड़े 5 लाख 23 हजार 500 रुपए लूट ले गए। बाड़मेर जिले के समदड़ी थानान्तर्गत खण्डप गांव में 3 बदमाशों ने सिर्फ 5 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। बैंक में लगे सीसीसीटी में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया।

 सोमवार को बैंक में सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ थी। इस दौरान असलहा लहराते लुटेरे घुसे और मैनेजर- कैशियर को धमकाते हुए पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने सुबह करीब 11 बजे बैंक की रेकी की थी। तीनों में से एक युवक बैंक में आया  था।  
शाम 4:00 बजे तीन नकाबपोश लुटेरे बाइक पर आए। इनमें से दो के पास पिस्तौल और एक के पास चाकू था। उस समय बैंक में 8-10 ग्राहक थे। तीनों ने पहले कस्टमर्स को धमकाते हुए एक लाइन में खड़ा कराया। एक पिस्तौल धारी कैशियर के पास गया और साथ लाए बैग में वहां रखे 5.50 लाख रुपए समेट लिए। एक बदमाश मैनेजर के पास गया और उस पर पिस्तौल तान दी। करीब 4:05 बजे तीनों बाइक से फरार हो गए। लुटेरों के जाते ही मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना